गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में पंडित अरविंद शुक्ला ने दीपावली पर धन और समृद्धि के लिए लक्ष्मी पूजन की संपूर्ण विधि बताई. उन्होंने भगवान गणेश के दाहिनी ओर माता लक्ष्मी के स्थान का महत्व समझाया. कार्यक्रम में रोली, मौली, पंचरत्न, सर्व औषधि, खील-बताशे और मिष्ठान सहित आवश्यक पूजन सामग्री की सूची दी गई. पंडित शुक्ला ने धन प्राप्ति हेतु एक लाल पोटली में कमल गट्टा, हल्दी की गांठ, कौड़ी और गोमती चक्र तिजोरी में रखने का उपाय सुझाया. मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पंचामृत स्नान और अष्टगंध से अभिषेक की प्रक्रिया मंत्रों सहित समझाई गई, जिससे दर्शक घर पर ही शास्त्रानुसार पूजा कर सकें. पंडित जी ने दिवाली की रात आरती के बजाय श्री सूक्त, कनकधारा स्तोत्र या इंद्रकृत लक्ष्मयाष्टक का पाठ अधिक फलदायी बताया. उन्होंने कलश स्थापना, अंग पूजन और देहली पूजन की विधि स्पष्ट की. पूजा के बाद केवल कलश विसर्जन का निर्देश दिया गया, जबकि लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों को घर में स्थापित रखने को कहा गया. पूजा में संभावित त्रुटियों के समाधान हेतु भाव की प्रधानता पर बल दिया गया.