scorecardresearch

सोना होगा ढाई लाख पार, GDP में आएगा उछाल? ज्योतिषियों ने की बड़ी भविष्यवाणी!

इस दिवाली, धरती के साथ-साथ आसमान भी खगोलीय घटनाओं का गवाह बनेगा. गुड न्यूज़ टुडे पर एंकर नवजोत संधावा ने पूर्व वैज्ञानिक मनीष पुरोहित और ज्योतिषियों प्रतीक भट्ट, प्रकाश जोशी, श्रुति खरबंदा के साथ इन घटनाओं और उनके ज्योतिषीय महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम में 21 अक्टूबर को ओरियोनिड्स उल्कापिंडों की बौछार और 15 अक्टूबर को ट्रायंगुलम गैलेक्सी के दिखने जैसी खगोलीय घटनाओं पर बात हुई. ज्योतिष प्रतीक भट्ट ने चंद्र, शुक्र वैभव, लक्ष्मी योग को 27 नवंबर तक धन और सुख-सुविधा लाने वाला बताया. विशेषज्ञों ने 17 अक्टूबर को सूर्य के तुला राशि में गोचर और 12 अक्टूबर को गजकेसरी योग के लाभकारी प्रभावों का उल्लेख किया. इस चर्चा में ज्योतिषियों ने भारत की अर्थव्यवस्था, सोने के भाव और आगामी चुनावों पर भविष्यवाणियां कीं. पंडित प्रकाश जोशी, प्रतीक जी और ज्योति जी ने ग्रहों की चाल के आधार पर भारत की जीडीपी और शेयर बाजार में मजबूती का संकेत दिया. ज्योति जी ने सत्ता पलट की संभावना जताई, जबकि सोने की कीमत ₹2,50,000 तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया. विभिन्न राशियों पर नीच भंग राजयोग और गजकेसरी योग के प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जो आम लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं. वैज्ञानिक मनीष पुरोहित ने 15 अक्टूबर को त्रियंगुलम गैलेक्सी के बारे में जानकारी दी.