scorecardresearch

Diwali पर राशियों का महासंयोग, जानें मूलांक और वास्तु से कैसे चमकेगी किस्मत, मिलेगा 100% लाभ!

गुड न्यूज़ टुडे पर नवजोत रंधावा के साथ दीपावली के विशेष कार्यक्रम में ज्योतिष आचार्य डॉ. राखी, वास्तु विशेषज्ञ वान्या जी और अंकशास्त्री श्रुति खरबंदा ने धन-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के लिए ज्योतिष, वास्तु और अंकशास्त्र से जुड़े अचूक उपाय बताए. मेष से मीन तक सभी राशियों के जातकों के लिए घर की दिशा, शुभ रंग और उपहारों पर विस्तार से चर्चा की गई. डॉ. राखी ने स्वयं के लिए उपहार खरीदने और परफ्यूम व घड़ी के लेन-देन से बचने की सलाह दी. रूप चौदहस पर काले रंग की मोमबत्तियां जलाने का उपाय भी बताया गया. मूलांक 1 से 5 तक के जातकों के लिए भी विशेष उपाय साझा किए गए, जिसमें हरे रंग की वस्तुएं उपहार में देने और पीले वस्त्र दान करने जैसे सुझाव शामिल थे. जरूरतमंदों की मदद को दिवाली का सबसे अच्छा उपहार बताया गया. यह शो मां लक्ष्मी की कृपा और त्योहार पर सुख-समृद्धि लाने के तरीकों पर केंद्रित था.