डॉग अटैक ने हाल फिलहाल में चिंताएं बढ़ाई हैं. छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक कुत्तों के हमलों ने कईयों को जख्मी किया है और कई बमुश्किल हमलों से बच पाए हैं. शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब डॉग बाइट के मामले सामने ना आते हों. देश के कई शहर की गलियां कुत्तों के आतंक से दो चार हैं. कुछ यही हाल दिल्ली के वसंतकुंज का भी है जहां कुत्तों के आतंक की वजह से लोग रात रात भर जाकर पहरा दे रहे हैं.
An exponential rise in Dog attacks has raised serious concerns. Lately, several have died and injured due to attacks by dog.