रक्षा क्षेत्र में भारत इतना ताकतवर हो चुका है कि वो मिसाइल से लेकर विमानवाहक युद्धपोत तक देश में ही तैयार कर ले रहा है. दुश्मन की चुनौतियों को देखते हुए जल थल और आकाश में भारत ऐसे डेडली वेपन तैयार कर रहा है जो किसी भी साजिश के परखच्चे उड़ा सकता है. खबर है कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने डेढ़ हजार किलोमीटर तक मार करने वाली हथियार बंद बैलेस्टिक मिसाइल का डिजाइन तैयार किया है. जो जमीन से लेकर समंदर तक में हमला करने में सक्षम होगी.
India has become so powerful in the defense sector that it is preparing missiles to aircraft carriers in the country itself. In view of the challenges of the enemy, India is preparing such Deadly Weapon in the water, land and sky, which can blow up any conspiracy.