scorecardresearch

DRDO Airship: डीआरडीओ का स्वदेशी एयरशिप सफल! सीमाओं की निगरानी में भारत को मिली बड़ी कामयाबी

भारत ने स्वदेशी स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण किया है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. यह एयरशिप, जो धरती से 17 किलोमीटर ऊपर तैनात रहकर निगरानी करेगा, दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन, मिसाइल या जहाज़ को डिटेक्ट और ट्रैक कर सकता है; एक विशेषज्ञ के अनुसार, "ये इनको डिटेक्ट कर कर उनको ट्रैक कर कर आपके पास खबर दे सकता है." इस तकनीक से भारत की सीमाओं की सुरक्षा, विशेषकर चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में, और पुख्ता होगी.