आज नवरात्र का आठवां दिन है और देश भर में महा अष्टमी का पूजन हो रहा है। घरों और मंदिरों से लेकर दुर्गा पंडालों तक भक्तों का उत्साह है। गुजरात सहित देश के विभिन्न शहरों से डांडिया, गरबा और रामलीला के आयोजनों की तस्वीरें आ रही हैं। शारदीय नवरात्र के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा की भव्य तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है.