scorecardresearch

Dussehra 2022 : रामलीला मैदान में सीएम केजरीवाल ने उठाया धनुष, किया रावण दहन

पूरे देश में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के रामलीला मैदान में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो निजी कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तय वक्त पर कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने तीर चलाकर रावण का दहन किया.

The festival of Dussehra is being celebrated with pomp across the country. Meanwhile, a grand program was also organized at Ramlila Maidan in Delhi. In which President Draupadi Murmu was invited as the chief guest, but she could not attend the program due to personal reasons. At the same time, Delhi CM Arvind Kejriwal reached the program on time and he burnt Ravana by shooting arrows.