scorecardresearch

Dussehra Ravan Dahan: महाज्ञानी रावण का दहन क्यों? जानिए इस परंपरा के पीछे की कहानी

मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की साधना और आराधना के बाद अब वक्त है रावण दहन का.. क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया कि इस दुनिया में एक से बढ़कर एक आक्रांता हुए लेकिन सिर्फ रावण के ही पुतला दहन की परंपरा क्यों चली आ रही है. जबकि रावण तो महाज्ञानी था. आज के इस खास शो में हम आपको यही बताएंगे कि महाज्ञानी होने के बावजूद रावण के ही दहन की परंपरा क्यों चली आ रही है.