scorecardresearch

Ek Tha Tiger को इंटरनेशनल स्पाई म्यूज़ियम में मिली खास जगह, जानिए क्यों खास है ये म्यूज़ियम

मशहूर अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर रॉबर्ट ऑल्टमैन ने कहा था Filmmaking is a chance to live many lifetimes. यानि एक फिल्म बनाना कई जन्मों को जीने का मौका है। औऱ सोचिए अगर फिल्म भी किसी ऐसे किरदार पर बनानी हो जो एक ही ज़िंदगी में कई जन्मों.. कई चेहरों को जी रहा हो… तो कैसी उलझन भरी पहेली होगी। इसी उलझन भरी पहेली को फिल्मों की दुनिया में स्पाय यानि जासूसी फिल्म कहा जाता है। जीएनटी स्पेशल में बात भारत की उस जासूसी फिल्म की करेंगे जिसे एक खास मुकाम हासिल हुआ है