scorecardresearch

आ गया इलेक्ट्रिक व्हीकल का जमाना! आधुनिक फीचर्स से लैस हैं ये वाहन, देखें जीएनटी स्पेशल

ज़रा सोचिए कि आप अपने स्कूटर से कहीं जाने के लिए निकले हैं, और रास्ते में फ्यूल खत्म हो गया. तभी आपको सामने चाय की दुकान दिखती है. फिर क्या आप अपनी गाड़ी का चार्जर निकालते हैं. चाय की दुकान पर गाड़ी चार्ज होने लगा देते हैं. सुकून से एक कप गर्म चाय पीते हैं. इधर आपकी चाय खत्म होती है, उधर इंतज़ार, और आपकी गाड़ी, फिर से चलने को तैयार. ये देश में हो रही ई-व्हीकल क्रांति का कमाल है कि पिछले दिनों में एक के बाद एक, ऐसे कई कमाल के टू-व्हीलर्स बाज़ार में आए हैं, जिन्हें बेहद कम वोल्टेज की पावर सप्लाई पर, कहीं भी और बेहद कम समय में चार्ज किया जा सकता है. वो भी बेहद मामूल खर्च पर. कुछ वाहन तो इतने कमाल के हैं कि वो केवल चार रुपये की बिजली पर आपको 100 किलोमीटर का सफ़र करवा सकते हैं. आज जीएनटी स्पेशल बात करेंगे कुछ ऐसे ही करामाती ई-व्हीकल्स की.

Just imagine that you have left your scooter to go somewhere, and on the way the fuel ran out. Then you see a tea shop in front. Then do you take out the charger of your car? The car starts charging at the tea shop. Relax and drink a cup of hot tea. Here your tea ends, there waiting, and your car, ready to go again. It is a miracle of the e-vehicle revolution happening in the country that in the last few days, one after the other, many such amazing two-wheelers have come in the market, which can be charged anywhere and in a very short time on very low voltage power supply. can be done. That too at very nominal cost. Some vehicles are so amazing that they can make you travel 100 kms for just four rupees of electricity. Today GNT Special will talk about some such enchanting e-vehicles.