ENBA 2025 अवार्ड्स में Good News Today (GNT) और India Today Group ने शानदार प्रदर्शन किया है. चैनल के शो 'शुभ समाचार' और 'शुभ मंगल सावधान' को गोल्ड अवार्ड मिला, जबकि '7 बजे 7 सवाल', 'फैक्ट चेक' और 'अच्छी खबर सच्ची खबर' को सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया. TV Today Network के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद को 'Best News Director' का सम्मान मिला. उन्होंने अपना अवार्ड ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को समर्पित करते हुए कहा, 'आज का फिर ये अवार्ड मैं श्री अरुण पुरी अपने चेयरमैन को समर्पित करता हूं.' वहीं, India Today Group की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, 'हमारा मिशन हमेशा वो ही रहता है, आपके लिए ट्रस्टवर्थी न्यूज लेकर आना.' ग्रुप के 50 साल पूरे होने पर विशेष सम्मान भी दिया गया.