भारतीय नौसेना की ताकत में आज जबरदस्त इजाफा हुआ है। नेवी चीफ Admiral Dinesh Tripathi ने गोवा के INS Hansa पर MH-60R 'Romeo' हेलिकॉप्टर के दूसरे स्क्वाड्रन INAS 335 'Ospreys' को कमीशन किया। इस मौके पर INAS 335 के Commanding Officer Captain Dhirendra Bisht ने कहा कि उनका स्क्वाड्रन 'बाज' की तरह फुर्ती से काम करेगा। वहीं, भारतीय सेना को भी Apache अटैक हेलिकॉप्टर्स की अंतिम खेप मिल गई है, जो हिंडन एयरबेस पहुंची। ये हेलिकॉप्टर्स दुश्मन की पनडुब्बियों और टैंकों को तबाह करने में सक्षम हैं।