scorecardresearch

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर, BSF की महिला स्क्वॉयड भी ड्यूटी पर

कोविड की वजह से लागू हुई पाबंदियों ने कई त्योहारों पर ब्रेक लगाया था. लेकिन दो साल देश में पड़ने वाले हर त्योहार में अब लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं यही वजह है कि कोई भी त्योहार मौका हो या तीर्थ स्थल हर जगह नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कुछ ऐसी ही तैयारियां देश में दुर्गा पूजा की चल रही हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है. दुर्गा पूजा को देखते हुए पूरे पश्चिम बंगाल में जहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. तो वहीं बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ाई जा रही है. बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ की महिला स्क्वॉयड भी पुरुषों के साथ खास तौर पर ड्यूटी दे रही हैं. महिला शक्ति की इस मुस्तैदी की बदौलत बॉर्डर पार से तस्करी और हर खतरे से हिफाजत करने में जुटी हैं.

In view of Durga Puja, tight security arrangements are being made all over West Bengal. Women squads of BSF are also giving duty especially with men on the border. Due to this promptness of women power, they are engaged in smuggling from across the border and protecting them from every danger.