भारत जल्द ही अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल k-6 का सी ट्रायल करने वाला है। S-5 क्लास न्यूक्लियर सबमरीन से k-6 मिसाइल का परीक्षण होगा. बाकी इस मिसाइल के बारे में इतना कहा जा सकता है कि अब तक अगर भारत के पास ब्रह्मोस थी तो अब भारत के पास ब्रह्मास्त्र है। यानि ये मिसाइल ब्रह्मोस से भी कई गुना घातक… कई गुना तेज़ है। दुश्मन की नींद उड़ाने वाली मेड इन इंडिया मिसाइल्स के इसी कैटेगिरी में शुमार है भारत का अग्निअस्त्र.. यानि अग्नि 5। डीआरडीओ अग्नि-5 मिसाइल का बंकर बस्टर अवतार बना रहा है। पिछले कुछ दिनों में आपने ईरान पर अमेरिका के बंकर बस्टर प्रहार की तस्वीरें खूब देखी होंगी। लेकिन अब आप भरात का अपना बंकर बस्टर देखेंगे। इसी क्रम में आज एक और तस्वीर आई जिसने याद दिलाया की भारत आत्मनिर्भर होने को लेकर कितना प्रतिबद्ध है। आज देश से बाहर बने आखिरी युद्धपोत को भारतीय नौसेना में कमीशन कर लिया गया। यानि आईएनएस तमाल के बाद नौसेना को मिलने वाले हर युद्धपोत को देश की ज़मीन पर तैयार किया जाएगा। आइए बुलेटिन की शुरुआत करते हैं आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता याद दिलाने वाली इसी तस्वीर के साथ… और आपको दिखाते हैं कि नेवी को मिला नया फ्रिगेट आईएनएस तमाल कितना कमाल का है.