सावन का महीना महादेव की भक्ति का प्रतीक है. देश के कुछ हिस्सों में सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हुई, जबकि गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में यह 25 जुलाई से शुरू हुआ और 22 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान पूरा देश भक्ति में लीन है और हर तरफ हर हर महादेव का जयघोष हो रहा है. जी एंड टी स्पेशल में महादेव के छः ज्योतिर्लिंगों धामों की महिमा और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं का वर्णन किया गया है. रामेश्वरम धाम की स्थापना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने की थी. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंगों की कथा शिव परिवार से जुड़ी है, जहां गणेश जी और कार्तिकेय स्वामी के विवाह का प्रसंग है. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों की कहानी रावण के पुत्र भीमा से संबंधित है. गुजरात के नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों में महादेव नाग के अवतार में पूजे जाते हैं. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगों एकमात्र ऐसा स्थान है जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों एक साथ विराजमान हैं.