scorecardresearch

Aaradhya Bachchan Case: आराध्या बच्चन को लेकर चली 'फेक न्यूज' पर हाई कोर्ट सख्त, एक्सपर्ट्स ने बताया फेक न्यूज से कैसे निपटें

आज के दौर में सोशल मीडिया का दायरा इतना बढ़ रहा है कि लोगों का संसार इसमें सिमटता दिखता है. ये एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके जरिए लोग शोहरत भी बटोरना चाहते हैं. लिहाजा इसके लिए बे सिर पैर का कंटेट बनाने और फेक न्यूज फैलाने से भी परहेज नहीं किया जाता. ऐसा करने वाले लोग किसी की भी प्राइवेसी का ध्यान नहीं रखते. ऐसे कई मामले फिल्म या खेल जगत की बड़ी हस्तियों के साथ सामने आ चुके हैं. सेलेब्स के साथ उनके बच्चों को भी नहीं बख्शा जाता.

In this episode, experts discuss the possible ways to deal with fake news in light of the recent ‘fake news’ case about Aaradhya Bachchan.