scorecardresearch

Animal Vs Sam Bahadur: एक साथ रिलीज हुई एनिमल और सैम बहादुर, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?

आज दिसंबर की पहली तारीख है और महीने का आगाज ही दो बेहतरीन फिल्मों से हो रहा है. रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म एनिमल पहली फिल्म है. दूसरी फिल्म विक्की कौशल की सैम बहादुर है. दोनों ही फिल्मों ने आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. एडवांस बुकिंग में भले एनिमल सैम बहादुर पर भारी पड़ती दिख रही है, लेकिन सैम बहादुर के फैंस भी कम बेताब नहीं हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

Ranbir Kapoor's much-awaited film, 'Animal', finally released in theatres on December 1. It clashed with Vicky Kaushal's 'Sam Bahadur'.