scorecardresearch

Kaalidhar Laapata: मोहम्मद जीशान अय्यूब ने बताया एक्टिंग का सच, बताई किरदारों की गहराई

गुड न्यूज टुडे पर अभिनेता मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ने अपने अभिनय के सफर और विभिन्न किरदारों पर बात की. उन्होंने बताया कि सिनेमा देखने जाते समय उनकी एक्टिंग दर्शकों की उम्मीदों को बदल देती है. जीशान अय्यूब ने रॉ इमोशन्स को पर्दे पर उतारने की चुनौती पर कहा कि रोना, परेशान होना और भारीपन दिखाना सबसे आसान होता है, जबकि हंसना और खुश दिखना अधिक मुश्किल है. उन्होंने अपनी हालिया फिल्म 'कालीधर लापता' के अनुभव साझा किए और 'तांडव' के शिवा किरदार पर भी बात की, जो हमेशा किसी भी तरह के दमन के खिलाफ आवाज उठाएगा. जीशान ने दिल्ली के खाने के प्रति अपने प्रेम का भी जिक्र किया, जिसमें छोले भटूरे और छोले कुलचे शामिल हैं. उन्होंने मनोज बाजपेयी के फोन कॉल और शाहरुख खान के ट्वीट से जुड़े अपने अनुभव भी बताए.