scorecardresearch

Sawan 2023: देशभर में सावन की धूम, पहले दिन देशभर के ज्योतिर्लिंगों में कुछ ऐसी रही रौनक

आज से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. आज पूरे दिन देशभर में चारों ओर भोलेनाथ की भक्ति के रंग बिखरे रहे. भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर-मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा. आज का दिन देश के चारों कोनों में विराजमान महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग धामों में सबसे खास रहा. चारों कोनों के बारहों ज्योतिर्लिंग धामों में सावन का पहला दिन महादेव की अद्भुत और अनन्य आस्था के नाम रहा.

The month of Sawan began today July 4 and will go on till August 31. Today was the most special day for the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva.