सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भूमि पूजन और आधारशिला रखी। इस अवसर पर बिहार के कई मंत्री और साधु-संत भी उपस्थित रहे। यह नया मंदिर परिसर 67 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक साधु ने कहा, "ये पूरे विश्व भर में सनातन धर्मावलंबियों के लिए गौरव का विषय है की यहाँ ये भगवान माता जानकी का भव्य निर्माण हो रहा है.