दुनिया भर में क्रिसमस 2025 का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और गुड न्यूज़ टुडे के 'जी एंड टी स्पेशल' में इसी जश्न की झलकियां दिखाई गईं. ईसा मसीह के जन्मदिन के मौके पर भारत के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत तमाम शहरों के चर्च रोशनी से जगमगा रहे हैं. कोलकाता में सेंट पॉल कैथेड्रल के पास भारी भीड़ है और पार्क स्ट्रीट की सजावट देखने लायक है, जहां लोगों ने अनोखे अंदाज में 'जीसस को रसगुल्ला खिलाने' की बात कही. वहीं, दिल्ली के चर्चों में भी प्रार्थना के लिए लोग जुट रहे हैं, जहां ईसा मसीह के जन्म की मनमोहक झांकियां सजाई गई हैं. इस रिपोर्ट में फिनलैंड के सांता क्लॉज विलेज, दुबई के ग्लोबल विलेज, रूस की टॉय फैक्ट्री और हंगरी के चिड़ियाघर की तस्वीरें भी शामिल हैं, जो दिखाती हैं कि यह त्योहार शांति और भाईचारे का वैश्विक संदेश देता है.