scorecardresearch

Weather Update: कश्मीर से लेकर अमेरिका तक बर्फबारी का 'विंटर फेस्टिवल', देखें दुनियाभर से आई खूबसूरत तस्वीरें

जीएनटी स्पेशल में आज एंकर शगुफ्ता साहिल देव और रिपोर्टर Ashraf Wani कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी की विस्तृत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। Ashraf Wani ने बताया कि '21 जनवरी को कुदरत मेहरबान हुई और उसके बाद भीषण बर्फबारी पूरे कश्मीर में हुई, जिससे श्रीनगर की तस्वीर बदल गई है।' इस बर्फबारी से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि सेब और अन्य फलों की खेती के लिए भी इसे 'अमृत' माना जा रहा है.