scorecardresearch

अमरनाथ यात्रा में फुल प्रुफ सुरक्षा प्लान, केंद्रीय गृह मंत्रालय में हुई सुरक्षा बैठक

दो साल बाद शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी ख़तरा है. लेकिन इस बार अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार और सुरक्षाबलों ने फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय में प्रशासन और सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों की सुरक्षा बैठक हुई. और इसमें यात्रा को लेकर तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई. वहीं सुरक्षाबलों की ओर से चलाया जानेवाला 'ऑपरेशन शिवा' आतंकियों का काल साबित होने जा रहा है. खबर है कि आतंकी इस बार 'स्टिकी बम' से लेकर 'ड्रोन अटैक' तक कर सकते हैं. लेकिन साज़िश रच रहे आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने का प्लान तैयार है.

There is a terrorist threat on the Amarnath Yatra, which is going to start after two years. But this time the government and security forces have prepared a full proof plan for the Amarnath Yatra. A security meeting of top officials of the administration and security forces was held in the Union Home Ministry. And in this, all the points regarding the journey were discussed. At the same time, 'Operation Shiva', conducted by the security forces, is going to prove to be the era of terrorists. It is reported that this time terrorists can do from 'sticky bomb' to 'drone attack'. But the plan is ready to kill the terrorists who are plotting by entering their house.