गदर और ओह माय गॉड दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, लेकिन अब इनका सीक्वल रिलीज हो रहे हैं, और बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है महा टक्कर. अब ऑडिएंस का प्यार किसे ज्यादा मिलेगा फिलहाल तो नहीं कहा जा सकता लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में गदर टू ने ओएमजी 2 पर बाजी मार ली है. देखिए ये रिपोर्ट.
Gadar and Oh My God both films have rocked at the box office, but now their sequels are being released, and there is going to be a big clash at the box office.