scorecardresearch

Gagan Shakti 2024: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना ने दिखाया शौर्य, सेना ने युद्धाभ्यास में लिया तैयारियों का जायजा, देखिए

हवाई सरहदों को महफूज रखने के मकसद से वायुसेना इन दिनों सबसे बड़े युद्धाभ्यास में जुटी है. देश के कई राज्यों मेंं होने वाले इस युद्धाभ्यास में 10 हजार से ज्यादा वायुसैनिक शामिल हो रहे है. 10 अप्रैल तक चलनेवाले गगन शक्ति युद्धाभ्यास में सेना अपनी तैयारियों को परख रही है. इसी युद्धाभ्यास के तहत जब देश के हवाई योद्धा उन्नाव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टच डाउन का अभ्यास किया तो देखनेवाले देखते रह गए. वायुवीरों के पराक्रम का कोई मुकाबला नहीं था.

in this Video, These days, the Air Force is engaged in the biggest exercise with the aim of securing the air borders. More than 10 thousand airmen are participating in this exercise being held in many states of the country. The Army is testing its preparations in the Gagan Shakti exercise which will continue till April 10. Under this exercise, when the country's air warriors practiced touch down on the Agra-Lucknow Expressway near Unnao, the spectators were left watching. There was no match to the bravery of the air warriors.