scorecardresearch

Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश के हर अंग में छिपा है जीवन का रहस्य, ज्योतिषाचार्यों ने समझाया

गणपति उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. घर-घर मंगलमूर्ति विराज चुके हैं. भक्त भगवान गणेश से शुभता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. गणेशोत्सव का सबसे शानदार रंग महाराष्ट्र में जमा है, यहां भव्य पंडालो में गणपति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. बप्पा से आशीर्वाद के लिए लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं. आज इस खास एपिसोड में गणपति के तमाम स्वरुपों के सार संसार को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

The celebrations of Ganesh Chaturthi have started all across the country. In this episode, experts decode the significance of each body part of Lord Ganesha.