scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2024: Nitin Gadkari और Uddhav Thackeray सहित इन राजनेताओं ने की बप्पा की उपासना, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) को लेकर देशभर में गणपति जी की धूम है. बप्पा के दरबार (Bappa ka Darbar) में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने नागपुर(Nagpur) स्थित अपने आवास में गणपति की पूजा की, तो वहीं मुंबई(Mumbai) में सीएम एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde), देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने भी गणपति के द्वार पर हाजिरी लगाई. लालबाग(Lalbaug Che Raja) के राजा के दरबार में बेटे के साथ पहुंचे शिवसेना(Shiv Sena) नेता उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने गणपति की आराधना की. वहीं गोवा(Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत(Pramod Sawant) ने अपने घर पर गणपति की पूजा की. तेलंगाना(Telangana) के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी(Revanth Reddy) ने भी गजानन(Gajanan) के सामने मत्था टेका.