देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में भव्य गणेश पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. इस उत्सव में भक्त अपनी श्रद्धा और कलात्मकता से गणपति बप्पा को प्रसन्न कर रहे हैं. दिल्ली के राजेश तलवार ने कबाड़ से 3000 से अधिक गणेश पेंटिंग बनाई हैं, जिनमें अखबार, पीवीसी दाने, चीड़ के पत्ते, भारतीय सिक्के और बिंदियों से बनी 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित पेंटिंग शामिल है. मुंबई की कलाकार रितु राठौड़ ने फिटकरी से इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां बनाई हैं.