scorecardresearch

Ganesh Utsav 2024: Chocolate से लेकर Eco-friendly रूप में Bappa का अवतार... देखिए देशभर में कैसी है गणेश उत्सव की रौनक

जीएनटी स्पेशल(GNT Special) में आज बात गणेशोत्सव(Ganeshotsav) के रंग की करते हैं. पिछले तीन दिनों से देशभर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की रौनक बिखरी है. शहर-शहर गजानन की आस्था का रंग नजर आ रहा है. देश भर में गणपति पंडाल(Ganpati pandals) सजे हैं. अलग-अलग थीम्स वाले ये पंडाल देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लुभा रहे हैं बाप्पा के अलग-अलग रूप... कहते हैं जाकी रही भावना जैसी... प्रभु सूरत देखी तिन तैसी... गणेशोत्सव के मौके पर भक्तों ने अपनी-अपनी आस्था के हिसाब से गणपति(Ganpati) को अलग-अलग रूपों में उतारा है. कहीं बप्पा चॉकलेट(Chocolate Ganpati) अवतार में नजर आए हैं. तो कहीं भक्तों ने बप्पा(Bappa) के ईकोफ्रैंडली रूप की झांकी सजा दी है. तो और कहीं पर बप्पा की आरती और मंत्रोच्चार के लिए रोबोट भक्त को ही तैनात कर दिया गया है. मुंबई(Mumbai Ganesh Utsav) के पंडालों से लेकर.. सितारों के घर और आम भक्तों के दर तक.. बाप्पा के जाने कितने ही रूप नजर आ रहे हैं. हम आपको देश भर से गणपति उत्सव के दौरान आई ऐसी ही अनोखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.