आज हम आपको गणेशोत्सव(Ganeshotsav) की परंपरा और इतिहास(Ganeshotsav History) के बारे में बताते हैं. गणेशोत्सव(Ganesh Utsav 2024) को पूरे भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन 10 दिनों तक चलने वाले गणपति उत्सव का सबसे गाढ़ा रंग महाराष्ट्र में नजर आता है. उत्सव के दौरान पूरा महाराष्ट्र(Maharashtra) धार्मिक रंग में रंगा रहता है. बताया जाता है कि कभी गणेशोत्सव की शुरुआत महाराष्ट्र(Maharashtra) की सांस्कृतिक राजधानी पुणे(Pune) से हुई थी. कोंकण(Konkan) में गणपति पूजन की परंपरा कई राजवंशों से होते हुए छत्रपति शिवाजी और फिर पेशवाओं के दौर में भी समृद्ध होती गई, लेकिन क्या आपको मालूम है कि गणपति उत्सव के वर्तमान स्वरूप की शुरुआत कैसे हुई. आइए आपको दिखाते हैं गणपति उत्सव के 'श्री गणेश’ की कहानी.