देशभर में गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर है. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक गणपति बाप्पा के भव्य पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. इन पंडालों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है, जो समाज को संदेश भी दे रहे हैं. उदयपुर में श्री स्वस्तिक विनायक गणपति मंडल ने 'उदयपुर का राजा' की 17 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की है. इस बार गणपति बाप्पा का श्रृंगार 1 करोड़ 51 लाख रुपये के नोटों से किया गया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.