देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, जहाँ शहर-शहर गणपति पूजा की शानदार रौनक देखने को मिल रही है. इस दौरान गणपति की मनभावन प्रतिमाओं के साथ अलग-अलग थीम पर सजे पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कहीं पंडालों में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है, तो कहीं पर्यावरण संरक्षण और मेक इन इंडिया की झलक दिखाई दे रही है. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां कई नामी हस्तियों ने भी हाजिरी लगाई है.