देशभर में गणपति महोत्सव की रौनक है. देश का कोना कोना भक्ति और उल्लास से भरा है। हर शहर हर गली मोहल्ले में आरती की गूंज, फूलों की महक और मोदक का स्वाद है, तो कहीं बाप्पा को विदाई दी जा रही है. अगले बरस फिर आने की कामना की जा रही है. मुंबई का कोना कोना गणपति के रंग में रंगा है..क्योंकि यहां गणेशोत्सव का मतलब उत्सव होता है महोत्सव होता है.. जश्न होता है... जिसका इतंजार पूरे साल किया जाता है.. यहां क्या आम क्या खास हर कोई इस पर्व में शामिल होता है.. जिसकी तस्वीरें आप देख रहे हैं....मुंबई के गणेश महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग देश ही नहीं विदेश से भी पहुंचते हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी गणेश उत्सव के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं.