scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश के 21 नाम से हर मनोकामना पूरी करने का रहस्य! देखिए स्पेशल रिपोर्ट

विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश के स्वागत के लिए देशभर में जश्न का माहौल है मुंबई की सड़कों से लेकर झांसी. वाराणसी दिल्ली के बाजार बाप्पा की खूबसूरत प्रतिमाओं से सजे हैं. अगले 10 दिनों तक देशभर से आ रही गणेश उत्सव की हर तस्वीर GNT आपको दिखाएगा..कल गणेश चतुर्थी का महापर्व है जब भक्त गणपति बाप्पा का स्वागत करेंगे..गणपति की पूजा अर्चना करेंगे.. दरअसल गणेश जी की महिमा अपरंपार है.. मान्याता है कि गणेश जी सभी विघ्न हर लेते हैं ऐसे में इन 10 दिनों में गणपति जी का आशीर्वाद पाने का खास मौका है.. मान्यता ये भी है कि इन 10 दिनों में गणपति के 21 नामों के जप से गणपति जी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.. ऐसे में आज हम अपने स्पेशल शो में इन्हीं 21 नामों पर चर्चा करेंगे.. और पंडित जी से जानेंगे आखिर क्या हैं गणपति के अलग अलग नाम का अर्थ..