गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ मुंबई और अकोला सहित देशभर में गणपति बप्पा को विदाई दी जा रही है। दस दिनों की आराधना के बाद अनंत चतुर्दशी पर भक्त नम आँखों से बप्पा को विसर्जित कर रहे हैं। मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर लालबागचा राजा सहित विभिन्न सार्वजनिक पंडालों की भव्य प्रतिमाएं विसर्जन के लिए लाई जा रही हैं। भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश सातवें आसमान पर है। भक्त नाचते-गाते हुए बप्पा को विदा कर रहे हैं।