scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, देखिए अलग-अलग गणेश पंडालों से देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट

जी एंड टी स्पेशल में गणेश उत्सव की भव्यता और उत्साह को दिखाया गया है। देशभर में सजे पंडालों में भगवान गणेश के विविध रूप नजर आ रहे हैं। सूरत में कैंडी पार्क की थीम पर सजा पंडाल बच्चों को आकर्षित कर रहा है। महाराष्ट्र के लालबाग में तेजूकायाचा राजा पंडाल में बाप्पा ने योद्धा का रूप धारण किया है। इस अवतार के पीछे का कारण बताते हुए कहा गया है कि "पिछले साल में हमारे देश के ऊपर ऑपरेशन सिद्धूर हुआ कोरोना युद्ध हुआ। कोरोना से लड़ने के लिए बाप्पा ने कोरोना और जो युद्ध हुआ है, उसके लड़ने के लिए बाप्पा ने विरुद्ध का रूप लिया है.