गणेशोत्सव का सातवाँ दिन है और देश भर में गजानन की आस्था की लहर है। जगह-जगह गणपति पंडाल सजे हैं और बप्पा के एक से बढ़कर एक निराले रूप नजर आ रहे हैं। मुंबई के सांता क्रूज़ में 25 मुख और 52 हाथों वाली नौ फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी थीम केरल के 25 मुखी गणेश मंदिर पर आधारित है। जालना में 12 फीट ऊंची कृष्ण रूपी प्रतिमा स्थापित है, जो मिट्टी से बनी और पर्यावरण के अनुकूल है। नागपुर में 51 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा के साथ ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर लगाया गया है.