गणपति बाप्पा मोरया... मंगल मूर्ति मोरया.... शहर शहर घर घर गणपति बाप्पा की कृपा बरस रही है..अलग अलग जगहों पर बाप्पा विराजे हुए हैं...लिहाजा ये अभी बाप्पा के आशीर्वाद लेने का समय है...देशभर में इन दिनों आस्था, उल्लास और परंपरा का ऐसा संगम देखने के लिए मिल रहा है.. जो करोड़ों दिलों को एक डोर में जोड़ देता है। साथ ही गणपति महोत्सव के जरिये समाज में संदेश देने की कोशिश भी है.. कहीं इको फ्रेंडली बाप्पा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं तो कहीं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बाप्पा को पुलिस अवतार में दिखाया गया है..इसके अलावा गुजरात और कोलकाता में नारी शक्ति की थीम पर पंडालों को सजाया और संवारा गया है.