scorecardresearch

Garba: हजारों लोगों ने एक साथ खेला गरबा, गुजरात से आईं अद्भुत तस्वीरें

नवरात्रि में आज मां के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा हो रही है. गुजरात में गरबा की धूम है. गुजरात की गलियों तक में गरबा की धुन पर थिरकते युवा माहौल में उत्साह भर रहे हैं. हर तरफ भक्तिमय वातावरण है. नवरात्रि में पूरा देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. नवरात्रि के मौके पर देशभर के मंदिर में आस्था और भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है.

Garba is very popular in Gujarat. Even in the streets of Gujarat, youth dancing to the tune of Garba are filling the atmosphere with enthusiasm.