scorecardresearch

Good News: गौतम बुद्ध नगर जेल में इंसानियत की नई मिसाल, कैदियों का बदलता जीवन

गौतम बुद्ध नगर जेल, जिसे लक्सर जेल के नाम से भी जाना जाता है, देश की अन्य जेलों से अलग एक सुधार गृह के रूप में संचालित हो रही है. यहां कैदियों को सजा काटने के साथ-साथ उनके अंदर के इंसान को बाहर लाने और उनके हुनर को निखारने पर जोर दिया जाता है. जेल प्रशासन का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग अनुशासनहीनता या किन्हीं कारणों से जेल में आए हैं, वे और गंभीर अपराधी बनकर समाज में वापस न जाएं. इस जेल में कैदियों को विभिन्न कौशल जैसे नृत्य, गायन, सिलाई, एलईडी उपकरण बनाना, खेती, मधुमक्खी पालन, पेंटिंग और इलेक्ट्रीशियन का काम सिखाया जा रहा है. यहां कैदियों की मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. जेल में क्षमता से कम कैदी हैं, जिससे बेहतर प्रबंधन संभव हो पाता है. कैदियों को अपने परिवार से बात करने और त्योहार मनाने की सुविधा भी मिलती है. कई कैदी अपनी गलतियों पर पश्चाताप करते हैं और एक बेहतर इंसान बनने की इच्छा रखते हैं. यह जेल कैदियों को एक नई जिंदगी और खुशी देने का प्रयास कर रही है, ताकि वे रिहा होने के बाद समाज में एक अच्छा जीवन जी सकें.