scorecardresearch

Delhi Best Police Station: कूड़े के पहाड़ के पास बना दिल्ली का गाजीपुर थाना देश में नंबर 1, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया 'बेस्ट पुलिस स्टेशन' का अवार्ड

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पुलिस स्टेशन को गृह मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित डीजीपी सम्मेलन में एसएचओ उपाध्याय बालाशंकर को यह प्रतिष्ठित अवार्ड सौंपा. कूड़े के पहाड़ और मछली मंडी के बीच स्थित होने के बावजूद, इस थाने ने स्वच्छता और क्राइम कंट्रोल में मिसाल कायम की है. एसएचओ उपाध्याय बालाशंकर ने कहा, 'ग्रेस ऑफ गॉड मुझे मौका मिला... काम होना है तो अभी होना है.' थाने में एयर प्यूरीफायर, बच्चों के लिए प्ले रूम और मंदिर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.