scorecardresearch

Snowfall 2026: कश्मीर में 'चिलई कला' का टॉर्चर, श्रीनगर में -3.5 डिग्री पहुंचा पारा..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. कश्मीर घाटी में 'चिलई कला' के दौरान ठंड अपने चरम पर है, जहां श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पारा -6 डिग्री तक लुढ़क सकता है, जिससे डल झील के पूरी तरह जमने की संभावना बढ़ गई है. उत्तराखंड के यमुनोत्री और केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि हिमाचल के मनाली और अटल टनल में सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. यह 'बर्वोत्सव' का माहौल सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है; चीन के हारबिन में भव्य 'आइस एंड स्नो वर्ल्ड' का आयोजन किया गया है, और पेरिस तथा बर्लिन जैसे यूरोपीय शहर भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. इस बीच, प्रशासन ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत के लिए बेघर लोगों हेतु रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की है.