तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनके समर्थक, भक्त और श्रद्धालु धूमधाम से उनका जन्मोत्सव मना रहे हैं. इस अवसर पर दलाई लामा ने एक खास संदेश दिया है. धर्मशाला के मैकलोडगंज में स्थित तिब्बती चुंगला खान मठ में तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रमुख दलाई लामा के जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा है. दलाई लामा ने 6 जुलाई को अपने जीवन के 90 वसंत पूरे कर लिए हैं. उनके जन्मोत्सव को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए और एक बहुमंजिला केक भी पेश किया गया. दलाई लामा अपने समर्थकों, बौद्ध भिक्षुओं और तिब्बती समुदाय के लोगों के बीच पहुंचे और उनसे रूबरू हुए. अपने जन्मदिन के अवसर पर दलाई लामा ने लोगों को भावुक संदेश दिया.