scorecardresearch

सरहद पार... जहां होती है मां शारदा की जयकार, देखिए Sharda Peeth और उससे जुड़े वैभावशाली इतिहास की कहानी

नवरात्र के दौरान शक्ति के प्रमुख स्थानों में दर्शन और पूजन का विशेष महत्व है. इसी के चलते हम आपको GNT पर रोज़ ही देश के प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों के दर्शन करवा रहे हैं. साथ ही आपको वहां की कहानी और पौराणिक इतिहास से भी रूबरू करवा रहे हैं. लेकिन आज आपको ले जाएंगे देवी के ऐसे अनोखे धाम में जो आज सीधे तौर पर भारत का हिस्सा तो नहीं लेकिन भारतीयों की अगाध आस्था का केंद्र ज़रूर है.