Kedarnath Dham: छह महीने के इंतजार के बाद आज सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पत्नी संग पूजन में शामिल हुए; हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े, जिनमें से कुछ ने कहा, '24 घंटे हो गए हमें यहाँ पर लाइन में लगे हुए बाबा के दर्शन के लिए.' इस बार दर्शन हेतु टोकन व्यवस्था लागू की गई है और मंदिर के पास मोबाइल प्रयोग पर रोक है.