शुक्रवार सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुले और पहले दिन 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा में भाग लिया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और अलगाववाद जैसे राक्षसों के खात्मे की प्रार्थना की. धाम में आदि शंकराचार्य जयंती भी मनाई गई जिसमें विदेशी भक्तों ने भी भाग लिया और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.