नवरात्र के पावन दिनों में माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की साधना की जाती है. आज नवरात्र की पंचमी तिथि पर माँ स्कंदमाता की आराधना हो रही है. स्कंदमाता की कृपा से संतान संबंधी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ज्योतिष के अनुसार, संतान सुख से वंचित दंपतियों के लिए स्कंदमाता की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.