scorecardresearch

Gujarat से आई गुड न्यूज़, गिर में वनराज शेर का बढ़ा कुनबा, देखिए प्रोजेक्ट लायन के कामयाब होने की कहानी

शियाई शेर अपने आप में बेहद खास हैं. दुनिया भर में शेरों की दो ही प्रजातियां अब मौजूद हैं एक है अफ्रीकी शेर और दूसरे एशियाई शेर. अफ्रीकी शेर अंगोला, मोज़ाम्बिक, सहारा अफ्रीका के जंगलों में रहते हैं जबकि एशियाई शेर सिर्फ गुजरात के गिर में पाए जाते हैं. एशियाटिक शेर अफ्रीकी शेरों की तुलना में काफी अलग होते हैं. बात अगर एशियाई शेरों की कद काठी की करें तो वयस्क नर यानि मेल लायन की लंबाई 3.5 से 3.9 मीटर तक होती है.