पांडा ऐसे प्राणी हैं जो अपनी मासूमियत और खुशमिजाजी से किसी को भी आकर्षित कर सकते हैं. ये मुख्य रूप से मध्य चीन में पाए जाते हैं और 1964 में इन्हें चीन का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था. चेंगदू के पांडा पार्क ब्रीडिंग और रिसर्च सेंटर की स्थापना 1987 में हुई थी, जहाँ अब 244 पांडा मौजूद हैं. इन पांडा के लिए एयर कंडीशनर बाड़े, विशेष आहार जैसे बांस, सेब और खास केक का इंतजाम किया जाता है. ये शाकाहारी होते हैं और कैप्टिविटी में इनकी उम्र लंबी होती है. पांडा को बारिश और ठंडा मौसम पसंद है. चीन पांडा को अपनी पहचान से जोड़कर देखता है और इनके संरक्षण पर विशेष ध्यान देता है.